![]() |
| Add caption |
अमित शाह का जीवन परिचय (Amit Shah Biography in Hindi)
गत वर्षों में केंद्र की राजनीति में बीजेपी के महत्व का बढ़ना और लगातार जीतने का
कारण नरेंद्र
मोदी और अमित शाह की
जोड़ी को माना जाता हैं. शाह को राजनीति में बीजेपी का मास्टर माइंड और मोदी का
दाहिना हाथ कहा जाता हैं. वास्तव में पिछले 10 सालों में ना केवल केंद्र की राजनीति में बीजेपी का सकारात्मक प्रभाव दिखा हैं
बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में भी अमित शाह की कूटनीति से बीजेपी मजबूत हुई
हैं.
मुंबई में जन्मे अमित शाह की परवरिश गुजरात में हुई थी. इन्होंने
अपनी प्राथमिक शिक्षा मेहसाना के स्कूल से ली,फिर अहमदबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायो केमिस्ट्री में
स्नातक की. वो 14 वर्ष की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में एक तरुण
स्वयमसेवक बन गये थे और यही से उन्हें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली.
कॉलेज के दिनों में बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के लिए काम
करने के बाद 1984-85 में उन्होंने ऑफिशियली बीजेपी को जॉइन कर लिया. अपने करियर
की शुरुआत में कुछ समय तक इन्होंने अपने पिताजी का बिजनेस भी संभाला.
In the last few years,
the combination of BJP's importance in the politics of the Congress and the
success of winning constantly, the pair of Narendra Modi and Amit Shah are
considered. Shah is said to be the master of BJP in the politics of Mind and
right hand of Modi. In fact, in the last 10 years, not only has BJP's positive
impact on the politics of the Center but in regional politics, Amit Shah's
diplomacy has strengthened the BJP.
Born in Mumbai, Amit Shah was born in Gujarat. He took his primary education from the school of Mehsana, then graduated in Bio Chemistry from CU Shah Science College, Ahmadabad. At the age of 14, he became a self-volunteer in the National Self Service Association And that's why they got inspiration to do something for the country. In college days, after working for BJP's student organization Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in 1984-85, he officially joined the BJP. For some time at the beginning of his career, he also took care of his father's business
अमित का परिवार (Amit Shah’s Family)
शाह का जन्म बहुत ही संपन्न और अमीर परिवार
में हुआ था,उनके पूर्वज नगर सेठ हुआ करते थे. हालांकि
उनके पिता अनिलचंद्र शाह भी पीवीसी पाइप का बिजनेस करते थे,लेकिन उनकी परवरिश के दौरान उनके अभिभावकों
ने ये विशेष ध्यान रखा कि उन्हें विलास का जीवन जीने की आदत ना लगे. उनकी बहन जहाँ
बग्गी में स्कूल जाती थी वाही वो खुद पैदल स्कूल जाते थे.
Shah was born in a very rich and rich family, his ancestor Nagar Seth used to be. Although his father Anilchandra Shah used to do PVC pipe business, during his upbringing, his parents took special care that he did not get used to the luxury of living a luxury. His sister used to go to school in Buggy where she used to go to school on her own.
जब शाह छोटे थे तब उनके लिए घर पर इतिहास की
शिक्षक को नियुक्त किया था. यहाँ से उनमे इतिहास को जानने और समझने की रूचि जगी. महात्मा गाँधी के राजनीतिक विचार और भागवत पुराण ने उनके विचारों को बहुत प्रभावित
किया. शाह की माँ भी एक गांधीवादी विचारधारा की महिला थी.
When Shah was younger
then he had appointed the teacher of history at home. From here, they have an
interest in knowing and understanding history. Mahatma Gandhi's political views
and Bhagwat Purana strongly influenced his views. Shah's mother was also a
woman of Gandhian ideology.
उनके पुत्र जय शाह ने निरमा यूनिवर्सिटी से
बीटेक किया हैं. जय एक बैट्समैन थे और जय वर्धन सहगल के अंडर ट्रेनिंग लेते थे.
लेकिन बाद में जय ने भी स्टॉक मार्केट जॉइन कर लिया और उन्हें भी अपने पिता के
जैसे स्टॉक मार्केट की बहुत जानकारी हैं .
His son Jai Shah has
made B.Tech from Nirma University. Jai was a batsmen and used to under-train
Jai Vardhan Sehgal. But Jai later joined the stock market and he too has a lot
of information about his father's stock market.
2009 में गुजरात
क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) में जय एग्जीक्यूटिव मेम्बर बने और 2013 में उन्हें GCA का जनरल
सेक्रेटरी भी चुना गया.
In 2009, Jai became
Executive Executive Member of the Gujarat Cricket Association (GCA) and in 2013
he was also elected General Secretary of GCA.
जय ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद अपने
पारम्परिक पीवीसी पाइप बिजनेस को जॉइन नहीं किया बल्कि अगस्त 2004 में उन्होंने
टेम्पल एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाई .
Jai did not join his traditional PVC pipe business after completing his studies, but in August 2004 he founded Temple Enterprises Private Limited Company.
जब अमित शाह पर फेक एनकाउंटर केस की तहकीकात चल रही थी तब जय मुंबई चले गए थे
और जब अमित शाह को क्लीन चिट मिली तो वो सपरिवार अहमदाबाद लौट आये.
When Amit Shah was investigating the Fake Encounter case, Jai went to Mumbai and when Amit Shah got a clean chit, he returned to Ahmedabad every week.
10 फरवरी 2015 को जय की शादी उनके बचपन की दोस्त ऋषिता पटेल से की गयी,ऋषिता अहमदाबाद के ही व्यापारी गुणवंत भाई
पटेल की बेटी हैं. 2017
में ही जय-ऋषिता
के पुत्री भी हुई.
On February 10, 2015,
Jay was married to his childhood friend Rishita Patel, Rishta is the daughter
of Merchant Bhai Patel, a resident of Ahmedabad. In 2017, there was also
daughter of Jay-Rishta.
अमित शाह की विशेषताए (Amit
shah’s Special Characteristics)
अमित शाह एक कुटनीतिज्ञ होने के साथ ही कुशल
प्रबंधक भी हैं. वो अपनी विचारधारा को सर्वोपरी मानते हैं, साथ ही
कार्यकर्ता का सम्मान और कार्यालय का रख-रखाव वो बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.
Amit Shah is a scion
and a skilled manager as well. They consider their ideology supreme, as well as
respect to the worker's honor and the maintenance of the office they consider
very important.
अमित शाह ने संगठन का कौशल कुशुभाई ठाकरे से
सिखा था,जिनके साथ उन्होंने कई सालो तक काम भी किया था.
Amit Shah taught Kaushubhai Thakre from the organization's skill, with whom he had worked for many years.
जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के आर्गेनाईजेशन
सेक्रेटरी थे तब उन्होंने अपना राजनैतिक करियर एक आम बूथ वर्कर के जैसे ही शुरू
किया था. ये वो समय था जब उन्होंने बीजेपी के भविष्य के लिए एक मजबूत जनाधार तैयार
किया था और इसी दौरान उन्हें पार्टी की मूलभूत आवश्यकता कर्मठ कार्यकर्ताओं के
महत्व की समझ आई.
When Narendra Modi was
the organizational secretary of Gujarat, he started his political career as
soon as a common booth worker. This was the time when he had prepared a strong
base for the future of BJP and during this time he understood the basic need of
the party and the importance of the workers.
वो अपने दोस्तों और सलाहकारों के नाम याद
रखते हैं. वो जब भी दिल्ली में होते हैं तब ज्यादा समय तक हेड क्वार्टर में बिताने
की कोशिश करते हैं
They remember the
names of their friends and advisers. Whenever they are in Delhi, they try to
spend in the head quarters for a long time
अमित शाह का करियर (Amit
Shah Carrier)
अमित नरेंद्र भाई मोदी से 1982 में पहली बार
मिले थे,उस समय नरेंद्र मोदीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक थे और बीजेपी की युवा गतिविधियों
को सम्भाल रहे थे. अटल बिहारी बाजपेयी के बारे में जाननें के लिए यहाँ पड़े।
Amit Narendra had met
Bhai Modi in 1982 for the first time, at that time Narendra Modi was a
campaigner of the National Self Service Association and was keeping the youth
activities of BJP. Come here to know about Atal Bihari Bajpayee.


No comments
Post a Comment